Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेरठ हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंची नानी, बोलीं- सौरभ की मौत का दुख है

मेरठ हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंची नानी, बोलीं- सौरभ की मौत का दुख है

साहिल की नानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें साहिल की बहुत याद आ रही थी, इसलिए उससे मिलने आईं। उन्होंने बताया कि साहिल घटना के समय नशे में था और कहा, 'नशा सिर्फ शराब का नहीं, आदमी को औरत का भी होता है।'

Saurabh murder case
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2025 17:47:59 IST

मेरठ। बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला से मिलने के लिए उसकी नानी जेल पहुंचीं। साथ में साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आईं और मुलाकात के दौरान बताया कि उन्हें सौरभ की मौत का गहरा दुख है।

साहिल की नानी बोलीं- याद आ रही थी

साहिल की नानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें साहिल की बहुत याद आ रही थी, इसलिए उससे मिलने आईं। उन्होंने बताया कि साहिल घटना के समय नशे में था और कहा, ‘नशा सिर्फ शराब का नहीं, आदमी को औरत का भी होता है।’

जेल में बेचैन दिखा साहिल

सूत्रों के मुताबिक, जेल में साहिल के लंबे बाल काट दिए गए हैं। वह बेचैन नजर आ रहा है। बता दें कि 19 मार्च से साहिल और मुस्कान दोनों जेल में बंद हैं। यह पहली बार है जब किसी रिश्तेदार ने आकर उनसे मुलाकात की है।

क्या है सौरभ हत्याकांड?

मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया था, जिसमें सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी। कत्ल के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया गया और पहचान छिपाने के लिए उस पर सीमेंट का लेप कर उसे सील कर दिया गया।

पहचान मिटाने की खौफनाक साजिश

पूछताछ में आरोपी मुस्कान और साहिल ने कबूला कि उन्होंने पहचान मिटाने के लिए सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया था। इसके अलावा, पुलिस फिंगरप्रिंट से पहचान न कर सके, इसलिए उन्होंने सौरभ के हाथों की कलाई भी काट दी।इस निर्मम हत्या के खुलासे के बाद से पूरा मेरठ सहमा हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

हिंदू देवी-देवताओं से सुप्रीम कोर्ट तक पर तंज, लेकिन मुस्लिमों के रहे समर्थक, कुणाल कामरा की विवादित कहानी!