प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं यह मेला कई लोगों के जीवन में बदलाव भी ला रहा है। ऐसा ही एक नाम है मोनालिसा, जो अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं। वहीं मोनालिसा जादुई आंखों वाली आंखों वाली लड़की भी कहकर बुलाया जा रहा है. इसी बीच अब मोनालिसा से जुड़ा एक सच सामने आया है, लेकिन क्या है वो सच आइए जानते है.
रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए महाकुंभ में आई मोनालिसा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी नीली आंखें और फेस कट उन्हें इतनी लोकप्रियता दिला देंगे। मेले में जब लोगों ने पहली बार मोनालिसा को देखा, तो उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई। अब मोनालिसा महज माला बेचने वाली नहीं रहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं। इसके साथ ही लोग उन्हें फिल्म करने को लेकर सवाल भी पूछने लगे हैं.
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है, जहां उन्हें दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो पर लोग तारीफों की झड़ी लगा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ब्यूटी पार्लर से तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उन्हें ‘नेचुरल ब्यूटी’ कहा और बताया कि उन्हें मेकअप की जरूरत नहीं है।
मोनालिसा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रहने वाली हैं। उनका परिवार वर्षों पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में बस गया था, लेकिन वह खुद को राजस्थान की बेटी मानती हैं। बता दें महाकुंभ मेल ने मोनालिसा की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है, जो लड़की कल तक रुद्राक्ष की माला बेच रही थी, आज उसकी लोकप्रियता के चलते लोग उससे मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ रहे हैं। हालांकि इस कारण मोनालिसा को काफी परेशानी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में मोनालिसा बनीं हीरोइन! नए लुक में ‘वायरल गर्ल’ को पहचानना हुआ मुश्किल