Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में छाए ‘मस्कुलर बाबा’, रशियन मैन की हाइट 7 फुट, बॉडी बिल्डर संत का वीडियो वायरल

महाकुंभ में छाए ‘मस्कुलर बाबा’, रशियन मैन की हाइट 7 फुट, बॉडी बिल्डर संत का वीडियो वायरल

आईआईटियन बाबा समेत कई बाबा इस वक्त सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर कई साधु-संतों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में एक और संत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो एक रशियन मैन बॉडी बिल्डर की तरह दिखता है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 11:01:43 IST

नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 मेले में देश-विदेश से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस समय प्रयागराज में दुनिया भर के संत-महात्माओं का जमावड़ा लगा हुआ है. आईआईटियन बाबा समेत कई बाबा इस वक्त सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर कई साधु-संतों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में एक और संत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो एक रशियन मैन बॉडी बिल्डर की तरह दिखता है.

मस्कुलर बाबा हुए वायरल

उनकी सात फीट की हाइट, गठीला शरीर और चमकता चेहरा देखकर लोग हैरान हो जाते हैं कि ऐसा शख्स भी एक अच्छा बाबा हो सकता है. जिसे देखो सबकी निगाहें इन बाबा जी पर टिक जाती हैं. बता दें कि वायरल हो रहा ये हट्टा-कट्टा बाबा भारत का नहीं बल्कि रूस का रहने वाला है. मजबूत शरीर वाले इस हट्टे-कट्टे बाबा का नाम आत्म प्रेम गिरी महाराज बताया जा रहा है. लोग उन्हें मस्कुलर बाबा के नाम से भी जानते हैं. मस्कुलर बाबा पिछले 30 सालों से हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं. पहले वह पेशे से एक शिक्षक हुआ करते थे लेकिन बाद में उन्होंने सनातन धर्म का मार्ग अपना लिया और नौकरी के साथ-साथ दुनिया का सारा मोह छोड़ दिया और बाबा बन गये.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Bubriski (@kevinbubriski)

यूज़र्स की प्रतिक्रिया

वर्तमान में ये बाबा जी नेपाल में रहते हैं और ये पायलट बाबा के पूर्व शिष्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह जूना अखाड़े के सदस्य भी हैं. महाकुंभ के दौरान बाबा तब चर्चा में आए जब एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाबा की तस्वीर शेयर की. फिलहाल सोशल मीडिया पर मस्कुलर बाबा की इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी बॉडी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. लोगों का कहना है कि बाबा का शरीर जिम जाने वालों से भी ज्यादा फिट दिखता है।

Also read…

महाकुंभ की खूबसूरत आंखों वाली लड़की पर मंडराया खतरा, CM योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार