Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक नहीं 4 बार डसी… आखिर क्यों पड़ी युवक के पीछे नागिन, कोई बदला तो नहीं लेना चाहती ?

एक नहीं 4 बार डसी… आखिर क्यों पड़ी युवक के पीछे नागिन, कोई बदला तो नहीं लेना चाहती ?

लखनऊ : आपने एकता कपूर के सीरियल नागिन में अक्सर देखा होगा की नागीन कभी अपना बदला नहीं भूलती। ऐसा की एक वक्या उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़ागांव इलाके का हैं। गांव के एक युवक का नागिन बहुत दिन से घात लगाए उसका इंतजार कर रही थी। मौका मिलते ही नागिन ने डस […]

Snake bites a young man three times
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2024 16:09:52 IST

लखनऊ : आपने एकता कपूर के सीरियल नागिन में अक्सर देखा होगा की नागीन कभी अपना बदला नहीं भूलती। ऐसा की एक वक्या उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़ागांव इलाके का हैं। गांव के एक युवक का नागिन बहुत दिन से घात लगाए उसका इंतजार कर रही थी। मौका मिलते ही नागिन ने डस लिया।

बड़गांव के चिराऊ गांव निवासी गौरव सिंह के पीछे पिछले चार-पांच दिनों से एक नागिन घूम रही थी . गौरव के घर के पास कई बार यह नागिन देखी गई थी . गौरव को खेत में चार बार डसा था, जिसके बाद गौरव के परिजनों ने नागिन को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया. सपेरे ने नागिन को पकड़ लिया और दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जैसे ही उसने उसे छोड़ने की कोशिश की तो नागिन ने उसे भी डस लिया और फिर नागिन झाड़ियों में चली गई थी.

परिजन काफी डरे हुए

गौरव और उसके परिजनों के मुताबिक गौरव अपना इलाज कराने के बाद खेतों में सिंचाई करने चला गया था, लेकिन नागिन फिर से वहां आ गई और गौरव को फिर से डस लिया. परिजनों ने गौरव को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज कराया साथ ही झाड़-फूंक भी कराया. यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. नागिन के काटने की घटना के बाद ग्रामीण और युवक के परिजन भी काफी डरे हुए हैं. वहीं, हर कोई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर नागिन युवक के पीछे क्यों पड़ी है.

 

यह भी पढ़ें :-

 

वायु प्रदूषण बन रहा सिर और गले के कैंसर का कारण, रिसर्च में हुआ खुलासा