Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी, सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ…

हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी, सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ…

मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है।

fake hindu, Muslim youth, Moradabad News
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 11:19:49 IST

लखनऊ: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले राज नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन बाद में उसे पता चला कि राज असल में मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम इकरार है। यही नहीं वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है।

मारपीट का आरोप

पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है। जब उसने इस बारे में विरोध किया तो इकरार का परिवार भी धमकाने लगा। इसके बाद युवती से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 28 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी से पहले एक साल तक वह राज यानी इकरार को हिंदू समझती रही। लेकिन शादी के दो साल बाद उसे हकीकत पता चली। जब उसने सच्चाई का विरोध किया, तो पति और उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पुलिस से सुरक्षा की मांग

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इकरार, उसके पिता इसरार, मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

ये भी पढ़ें: पुणे: दीदी कहकर पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर रास्ता बताने के बहाने 26 साल की युवती संग किया दुष्कर्म, आरोपी फरार