Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

योगी सरकार ने 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को यूपी का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. राजीव कृष्णा वर्तमान में डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं. अभी तक डीजीपी रहे प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार की उम्मीद थी लेकिन केंद्र की हरी झंडी नहीं मिली.

UP New DGP Rajiv Krishna
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 20:36:59 IST

योगी सरकार ने 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को यूपी का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. राजीव कृष्णा वर्तमान में डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं. डीजीपी के चयन के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश के पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2024 को मंजूरी दी थी लेकिन उसके तहत समिति का गठन तक नहीं हुआ. मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार की बात चल रही थी लेकिन विस्तार न मिलने की दशा में डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को नया डीजीपी बनाया गया है.

प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार

पिछले कई दिनों से सत्ता के गलियारों में यूपी के नये डीजीपी को लेकर चर्चाएं चल रही थी. अभी तक डीजीपी रहे प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन अनुमति नहीं मिली और प्रशांत कुमार आज रिटायर हो गये. इसके बाद राजीव कृष्ण को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया. राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और एक सुलझे हुए अफसर माने जाते हैं.

भरोसेमंद अफसर

अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में राजीव कृष्ण शांत और गंभीर स्वभाव के है लेकिन एक्शन के मामले में सख्त हैं. उनकी छवि एक कर्मठ अधिकारी की है, वर्तमान में वब डीजी इंटेलिजेंस और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन दो पदों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राजीव कृष्ण की गिनती शासन के करीबी और भरोसेमंद अफसरों में होती है.

इनको किया सुपरसीड

राजीव कृष्ण 11 आईपीएस अफसरों को सुपरसीड करके यूपी के डीजीपी बने हैं. जिन अफसरों को इन्होंने सुपरसीड किया है उसमें 1989 बैच के शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, 1990 बैच के संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्य, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा तथा 1991 बैच के आलोक शर्मा और पीयूष आनंद शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें-

PM मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, आतंकियों के मददगारों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, गोली का जवाब गोले से मिलेगा

Tags

UP New DGP