नई दिल्ली: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें डिंपल यादव, शिवपाल यादव, अवधेश प्रसाद, राम अचल राजभर, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, आरके चौधरी, दरोगा प्रसाद सरोज, प्रिया सरोज, माता प्रसाद पांडे, लाल जी वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, त्रिभुवन दत्त, रमेश प्रजापति, राम आसरे विश्वकर्मा, राजेश कुशवाहा, राजेंद्र कुमार, संजय सविता विद्यार्थी, गौरव रावत, जय किशन साहू, जयशंकर पांडे, महेंद्र चौहान और मिठाई लाल भारती जैसे नेताओं के नाम शामिल है।
सपा की इस सूची में राजपाल कश्यप, मोहम्मद शकील नदवी, रामकरण निर्मल, अरविंद सिंह गोप, शैलेंद्र यादव ललई, कैलाश चौरसिया, पवन पांडे, आनंद सेन यादव, अब्बास अली जैदी, इंद्रजीत कोरी, लीलावती कुशवाहा और फिरोज खान गब्बर जैसे नेताओं के भी नाम है। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि जैसे सपा ने लोकसभा चुनावों में सफलता पाई थी, उसी तरह से मिल्कीपुर विधानसभा सीट भी सपा के पास आएगी। यह उपचुनाव पांच फरवरी को होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित होंगे।
मिल्कीपुर सीट पर अब तक बसपा चुनाव में भाग नहीं ले रही है, जबकि कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है। बीजेपी ने चंद्रभानु को उम्मीदवार बनाया है, वहीं सपा ने अजीत प्रसाद को टिकट दिया है, जो सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।
Read Also: मस्जिद को सरकार वक्फ नहीं मान रही, कब्जा करने का लगा आरोप, बुजुर्ग कब्रिस्तान में हैं दफन