Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्यार के लिए छोड़ा इस्लाम, सिंदूर लगाकर बनी कट्टर सनातनी — कहा, ‘हिंदू प्रेमी के साथ बेहद खुश हूं

प्यार के लिए छोड़ा इस्लाम, सिंदूर लगाकर बनी कट्टर सनातनी — कहा, ‘हिंदू प्रेमी के साथ बेहद खुश हूं

UP News: 'प्यार किसी धर्म का मोहताज नहीं' इस बात को सच साबित करते हुए शबीना से सुमन बनी महिला चर्चाओं में है। प्यार के आगे धर्म की दिवार तोड़ते हुए सबीना सुमन बन गई और अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली।

muslim convert in hindu
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2025 09:43:38 IST

लखनऊ: प्यार न तो धर्म देखता है और न ही जात-पात। ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवती ने प्रेमी के लिए न सिर्फ अपना मजहब बदला, बल्कि नया नाम अपनाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी कर ली। युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और अब वह अपने पति के साथ बेहद खुश है।

दिल्ली में हुई थी प्रेम की शुरुवात

यह मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है। यहां के निवासी विजय सिंह दिल्ली में नौकरी करता था। वहीं उसकी मुलाकात एक मुस्लिम युवती से हुई, जिसका नाम सबीना था। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और बात प्रेम-प्रसंग तक जा पहुंची। आठ महीने पहले विजय, सबीना को अपने साथ दिल्ली से गांव ले आया और तब से दोनों साथ रह रहे थे।

कुछ दिन पहले किसी पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों थाने पहुंच गए थे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। बातचीत के बाद परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए। इसके बाद गांव में एक पंचायत भी बुलाई गई और सबकी सहमति से दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई।

स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया

युवती ने शादी से पहले स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर ‘सुमन’ रख लिया। सुमन का कहना है कि अगर उसकी विजय से शादी नहीं होती तो वह आत्महत्या कर लेती। उसने आगे कहा कि उसके पूर्वज हिंदू थे और वह अपनी मर्जी से धर्म में वापसी कर रही है। विजय ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि वह सुमन से बहुत प्यार करता है और अब दोनों पति-पत्नी बनकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं। यह प्रेम कहानी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे प्यार की सच्ची मिसाल बता रहे हैं।

Read Also: महिला ने नेता को फंसाने के लिए छाती में चीरा लगवाकर गोली फंसाई, गैंगरेप की झूठी कहानी बनाई, फिर…

Tags

up news