Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शिव मंदिर के अंदर बीजेपी नेताओं ने की मारपीट, लात-घूंसे की हुई बारिश, मचा हड़कंप

शिव मंदिर के अंदर बीजेपी नेताओं ने की मारपीट, लात-घूंसे की हुई बारिश, मचा हड़कंप

आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया. पार्टी पदाधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे. भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारी तमाशा देखते रहे। इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर सन्न रह जाएंगे.

Shiv temple the inside had BJP attacked kicked and punched Chaos at Pak place people agra video viral social media
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2024 17:34:02 IST

लखनऊ: आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया. पार्टी पदाधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे. भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस दौरान भाजपा पदाधिकारी देखते रहे। काफी देर तक विवाद और मारपीट होती रही, जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है. आगरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसी दौरान बीजेपी सदस्यों के बीच मारपीट हो गई.

नेताओं को आवेदन करना है

बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. संगठन के चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं को आवेदन करना है, जिसके लिए लगातार बैठकें चल रही हैं. संगठन के पदों को लेकर समीक्षा बैठक और संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. ऐसी ही एक बैठक आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नूनहाई इलाके के शिव मंदिर पर चल रही थी.

सीतानगर मंडल में मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो लोग मंडल अध्यक्ष बनना चाहते थे वे आवेदन कर रहे थे। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी बनाकर भेजा गया और पदाधिकारियों के सामने ही मंडल अध्यक्ष पद के आवेदन को लेकर आपस में बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते भाजपा की बैठक रणक्षेत्र बन गई.

मारपीट करने लगे

भाजपाई आपस में एकत्र होकर मारपीट करने लगे, एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. विवादों का ये सिलसिला काफी समय तक चलता रहा. दोनों पक्षों ने एत्माद्दौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पद को लेकर सीतानगर मंडल के पदाधिकारी आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट हुई, यहां तक ​​कि एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

 

ये भी पढ़ें: BJP को किसका था डर जो उतारनी पड़ी फौज, क्या पीएम मोदी के कार्यक्रम में होने वाला था कुछ?