Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दामाद को ससुराल की चाय पीनी पड़ी भारी, पहुंचा सीधा अस्पताल, फिर सामने आया ये राज

दामाद को ससुराल की चाय पीनी पड़ी भारी, पहुंचा सीधा अस्पताल, फिर सामने आया ये राज

बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में एक युवक को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है उसे चाय में जहर देकर मरने की कोशिश की गई है. मामले की शिकायत थाना सिरौली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Bareilly News, poisoned tea
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 11:33:39 IST

लखनऊ: बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में एक युवक को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित नवी हुसैन, जो सिरौली का रहने वाला है, हाल ही में किसी काम से अपने ससुराल शहबाजपुर गांव गया था। वहां चाय पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

अस्पताल में भर्ती युवक

परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे निगरानी में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चाय में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की गई थी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर युवक को कौन सा जहर दिया गया था।

Uttar Pradesh

ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़ित नवी हुसैन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों से उसकी पहले भी कहासुनी हो चुकी थी और वे उससे नाराज थे। परिजनों का कहना है कि इसी रंजिश के कारण ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की।

पुलिस कर रही जांच

मामले की शिकायत थाना सिरौली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। अब देखना होगा की रिपोर्ट में क्या सामने आता है.

ये भी पढ़ें: होटल के बाहर मांगी भीख… ऐसा क्या हुआ जब इस हद तक जाने को मजबूर हुई विद्या बालन