नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेयी के रूप में हुई है, जो एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने ओवरब्रिज के पास बाइक सवार राघवेंद्र को टक्कर मारी और जब वह सड़क पर गिरे, तो उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।
शनिवार दोपहर, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी अपने कार्यालय से रिपोर्टिंग के लिए निकले थे। जैसे ही वह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावरों ने उन पर बेहद नजदीक से गोलियां चला दीं। गोली लगते ही राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
राघवेंद्र बाजपेयी महोली कस्बे के रहने वाले थे और काफी समय से पत्रकारिता में सक्रिय थे। उनकी हत्या की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे किसी प्रकार की रंजिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि हाल ही में राघवेंद्र ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिससे कुछ लोगों को बड़ा नुकसान हुआ था। इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने बदला लेने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है और पत्रकार के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।