Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दुल्हन को स्टेज पर से खींचकर ले गई उसकी दोस्त, फिर बंद कमरे में हुई ऐसी हरकत, टूट गई शादी

दुल्हन को स्टेज पर से खींचकर ले गई उसकी दोस्त, फिर बंद कमरे में हुई ऐसी हरकत, टूट गई शादी

अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र में एक होटल में रविवार रात रिंग सेरेमनी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। समारोह के दौरान अचानक एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन को स्टेज से खींचकर ले गई। इसके बाद सहेली ने ऐसा दावा किया दूल्हे और उसके परिवार ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया।

Same Sex Relationship In UP
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2025 10:10:12 IST

लखनऊ: अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र में एक होटल में रविवार रात रिंग सेरेमनी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। समारोह के दौरान अचानक एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन को स्टेज से खींचकर ले गई। इसके बाद दोनों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिसके बाद समारोह में सभी हैरान रह गए। वहीं जब दूल्हे को असली वजह पता चली, तो उसने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया।

सहेली ने किया चौंकाने वाला दावा

रिश्ता टूटने की वजह दुल्हन की सहेली का वह दावा था, जिसमें उसने कहा कि दुल्हन के साथ उसका समलैंगिक रिश्ता है। इस बात के सामने आते ही दुल्हन के परिवार ने युवती पर चिल्लाने लगे और उसकी पिटाई कर दी। वहीं दुल्हन ने अपने परिवार का समर्थन करते हुए सहेली को पहचानने से इनकार कर दिया। हालांकि युवती ने कुछ ऐसे सबूत पेश किए, जिससे दूल्हे और उसके परिवार ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया।

कैसे हुआ हंगामा

बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र की एक परास्नातक छात्रा का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के युवक से तय हुआ था। रविवार को गांधीपार्क स्थित होटल में रिंग सेरेमनी और गोद भराई की रस्म हो रही थी। इसी दौरान सफेद शर्ट और पैंट पहने एक युवती समारोह में आई और दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे खींचने लगी। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी, जिससे वहां मौजूद मेहमान चौंक गए। मामले की जानकारी मिलते ही हंगामा बढ़ गया और दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया। युवती के दावे और सबूतों के सामने आने के बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। वहीं अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा: परीक्षा से पहले टीचर करता था गंदी हरकत, तंग आकर छात्रा ने कर ली आत्महत्या

Tags