नई दिल्ली। प्रयागराज में लगे इस महाकुंभ में अलग-अलग विशेषताओं वाले साधु और बाबा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। महाकुंभ को शुरू हुए 5 दिन बीत गए हैं और हर दिन एक नए बाबा के बारे में पता चल रहा है। इस बीच एक आईआईटी वाले बाबा और सबसे सुंदर साध्वी का भी नाम सामने आया। आईआईटी वाले बाबा का नाम अभय सिंह है। वहीं सुंदर साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है, जो असल में साध्वी नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। दोनों ही इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस बीच आईआईटी वाले बाबा और हर्षा रिछारिया के बीच एक कनेक्शन भी निकल के सामने आया है।
गौरतलब है कि हर्षा रिछारिया एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी (Host_Harsha) के नाम से है। वहीं आईआईटी वाले बाबा के भी इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी आईडी (abhey_singh) के नाम से है। दरअसल अभय सिंह केवल 40 लोगों को फॉलो करते हैं। उनमे से एक उन्होंने हर्षा को भी फॉलो किया है। इसके अलावा दोनों में से किसी ने भी अभी संन्यास नहीं लिया है।
IIT Baba follow Harsha
आपको बता दें कि दोनों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में मीडिया वाले पहुंच रहे थे। अभय सिंह कुंभ मेला क्षेत्र से चले गए। अभय ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है। उन्होंने महाकुंभ में अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, आध्यात्मिक अनुभव लेने कुंभ आई हर्षा रिछारिया भी अब वापस चली गई हैं। हर्षा के रथ पर बैठने पर कुछ संतों ने सवाल उठाए थे। 30 साल की हर्षा रथ पर सवार होकर महाकुंभ मेले में आईं, जिसके बाद उन्होंने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
Also Read- महाकुंभ को धुंआ-धुंआ करने का ऐलान, आर्मी ने कब्जे में लिया पूरा किला घाट, पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
यूपी में कट्टरपंथी के निशाने पर सरकारी नौकरी वाले, हिंदू नायब तहसीलदार को 24 घंटे में बनाया मुस्लिम