प्रयागराज। महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईआईटीयन बाबा, एयरफोर्स बाबा, गोल्डन बाबा समेत कई अन्य बाबा इंटरनेट पर चर्चा में हैं। इसी क्रम में कांटे वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की बाबा से बदतमीजी करती नजर आ रही है। वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं।
वह बाबा से पैसे मांगते हुए कह रही है कि आप तो साधु हैं, आपने सांसारिक मोह-माया त्याग दी है, तो आपको पैसे की क्या जरूरत है। हमें पैसे दे दीजिए, हम भोज का इंतजाम कर देंगे। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाबा पर दबाव बना रही है।
महाकुंभ में कांटे वाले बाबा को परेशान किया जा रहा है
ये क्या बात हुई कि आप महिला सशक्तिकरण दिखाने के चक्कर में साधु संत पर कमेंट करोगे
आपको पैसे देना है तो दे दो नहीं तो मांग कोन रहा है आपसे ?
बाबा जी को बेकार में इन लोगों ने परेशान किया हैऔर कर रहे है#MahaKumbh #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/3bTo6rGHVW— RAJNISH SUTHAR (@rajnishudaipur) January 20, 2025
बाबा के इर्द-गिर्द अन्य लोग भी खड़े हैं। इधर, बुजुर्ग बाबा डरे हुए नजर आ रहे हैं। वह लड़की को पैसे देने से मना करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गिड़गिड़ाने लगते हैं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि उसके घर में बेटियां हैं, वह पैसे नहीं देगा। हालांकि, लड़की लगातार बदतमीजी करती नजर आ रही है। साथ ही पैसे न देने पर वह बाबा को फर्जी कहती है।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं। वह लड़की को बाबा को परेशान करने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। यूजर्स का मानना है कि कांटों के जाल में रहने वाले बाबा को महाकुंभ में आने वाले लोग अपनी श्रद्धा से दान देते हैं। वह किसी से कुछ नहीं मांगते।
ये भी पढ़ेंः- प्रेमिका से संबंध बना रहे थे ट्रंप तभी आ गई बेटी की याद, बिस्तर पर…
महीने भर चाय न पीने से शरीर में दिखेंगे ये बड़े बदलाव, जानें इस आदत…