Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह

पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह

देवरिया में दो शादीशुदा महिलाओं की समलैंगिक शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दोनों ने पतियों को छोड़कर आपस में शादी कर ली। इस शादी से दोनों के पति काफी परेशान हैं।

same marriage
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 22:33:13 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। रुद्रपुर क्षेत्र में दो विवाहित महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़कर आपस में विवाह कर लिया। यह घटना न केवल देवरिया बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।

मंदिर में भागकर की शादी

दोनों महिलाओं का नाम कविता और गुंजा है। जानकारी के अनुसार, दोनों ने रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में विवाह किया। दोनों ने मंदिर में सिंदूर भरा और माला पहनकर एक-दूसरे से जीवन भर साथ रहने की कसम खाई।

पतियों से परेशान थीं दोनों महिलाएं

कविता और गुंजा ने बताया कि वे अपने-अपने पतियों के अत्यधिक शराब पीने और हिंसक व्यवहार से परेशान थीं। गुंजा ने अपना नाम बदलकर बबलू रख लिया है। उन्होंने बताया कि वे दोनों पहले से ही एक-दूसरे के साथ प्यार करती थीं, और अब उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया।

गोरखपुर में नया जीवन शुरू करेंगे दोनों

कविता ने बताया कि वे दोनों अपने घर और पतियों को छोड़कर गोरखपुर में किराए के मकान में रहने जाएंगी। दोनों का कहना था कि अब वे एक-दूसरे के साथ मिलकर जीवन जीने का फैसला कर चुकी हैं और साथ काम करके जीवन यापन करेंगी।

समाज की परवाह नहीं है: कविता

कविता और गुंजा का कहना था कि समाज उनके इस फैसले को कैसे देखता है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना था कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और वे अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

कविता ने बताया कि उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करती थीं और उनके पतियों के अत्याचारों से तंग आकर उन्होंने यह निर्णय लिया. इस फैसले से दोनों के पतियों और परिवारों में चिंता और परेशानी का माहौल है। शादी के बाद जब दोनों मंदिर में इस आयोजन के लिए गईं, तो वहां भीड़ जमा हो गई और लोग हैरान होकर उन्हें देख रहे थे।

Read Also: बाप रे बाप ! महाकुंभ के बीच अघोरी बाबा कालपुरुष ने की ऐसी भविष्यवाणी, जब गंगा रोएगी…