Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराब पीकर हर दिन नोचता था पति, सेक्सवर्धक दवा खाकर बनाता था संबंध, सारी हदें कर दी पार तो महिला ने…

शराब पीकर हर दिन नोचता था पति, सेक्सवर्धक दवा खाकर बनाता था संबंध, सारी हदें कर दी पार तो महिला ने…

गाजियाबाद के वेव सिटी में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति पर उसके साथ हैवानियत करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने शिकायत की है शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने बताया है कि उसका पति मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

Husband Tortured Wife
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 13:42:47 IST

नई दिल्ली। शराब के नशे में कुछ लोग दूसरो को इंसान नहीं समझते हैं। वे सबकुछ भूलकर अपने परिवार को केवल प्रताड़ित करते हैं। गाजियाबाद के वेव सिटी में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति पर उसके साथ हैवानियत करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने शिकायत की है शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। इतनी ही नहीं वो सेक्सवर्धक दवा खाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है। पुलिस ने बताया है कि उसका पति मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।

23 दिसंबर को हद पार कर दी

पीड़िता ने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को उसके पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने छोटे बेटे को लेकर अपनी सहेली के घर रहने लगी तथा अब वह लग्जूरिया अपार्टमेंट में किराये पर रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति नशे में मारपीट के अलावा जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं बड़ा लड़का पति के पास रहता है, जबकि छोटा बेटा उसके पास रहता है। पति पहले उसकी एक नौकरी छुड़वा चुका है। अब वह दूसरे स्कूल में नौकरी कर रही है, लेकिन उसे डर है कि कहीं स्कूल में आकर वह हंगामा न मचा दे। पीड़िता ग्लेडिस अब्राहम ने कमिश्नरेट के अलावा जिलाधिकारी, डीजीपी तथा मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजे हैं।

मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है पति

पुलिस सहायक आयुक्त वेव सिटी लिपी नगायच ने बताया कि लग्जूरिया अपार्टमेंट, आदित्य वर्ल्ड सिटी, वेव सिटी निवासी ग्लेडिस अब्राहम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी  राजनगर एक्सटेंशन निवासी संदीप कुमार के साथ हुई है। उसका पति रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है। उसका पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।

ये भी पढ़ेंः- बलात्कारी मोईद खान के चमचों को मत देना वोट…,योगी ने उतरते ही बदल दी मिल्कीपुर की हवा, अखिलेश बिलबिलाए

योगी जी अमित शाह को भी लॉ एंड ऑर्डर सिखाओ.., कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने UP सीएम को दे डाली नसीहत