लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें शराबी पतियों से परेशान दो महिलाओं ने एक-दूसरे का सहारा बनते हुए शादी कर ली। यह मामला 23 जनवरी का है, जब देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले एक शिव मंदिर में दोनों महिलाओं कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ रहने का फैसला किया।
कविता और गुंजा की पहली मुलाकात पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। इस दौरान दोनों ही घरेलू हिंसा और शराब की लत का कारण अपने पतियों से अलग हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर बातों के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं और धीरे-धीरे वे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गईं। इसके बाद गुंजा ने शादी में दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता की मांग में सिंदूर भरा। इस अनोखी शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुटी। शादी के बाद गुंजा ने कहा, “हमने अपने पतियों के दुर्व्यवहार और शराब की आदत से तंग आकर शांति और प्रेम का जीवन चुनने का फैसला किया। अब हम गोरखपुर में साथ रहकर अपना जीवनयापन करेंगी।”
मंदिर के पुजारी उमा शंकर पांडेय ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने साथ माला और सिंदूर लेकर आई थीं। उन्होंने शादी के सभी अनुष्ठान पूरे किए और एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। वहीं दोनों महिलाओं के इस तरह शादी करने से इलाके में सभी लोग हैरान है. हालांकि यह कदम उन महिलाओं की हिम्मत को दर्शाता है जो अपने अधिकारों और शांति के लिए सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने से नहीं डरतीं। पुलिस ने भी पुष्टि की है कि दोनों महिलाएं अपनी मर्जी से इस रिश्ते में हैं और साथ रहना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के दिन इतने रुपये सस्ता होगा मेट्रो का किराया, यात्रियों के लिए किए गए ख़ास इंतज़ाम