Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पतियों को थी शराब की लत, दोनों महिलाओं ने पहले छोड़ा घर फिर एक-दूसरे से कर ली शादी

पतियों को थी शराब की लत, दोनों महिलाओं ने पहले छोड़ा घर फिर एक-दूसरे से कर ली शादी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें शराबी पतियों से परेशान दो महिलाओं ने एक-दूसरे का सहारा बनते हुए शादी कर ली. बता दें कविता और गुंजा की पहली मुलाकात पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.

Gorakhpur News, Two women married with each other
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2025 10:13:10 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें शराबी पतियों से परेशान दो महिलाओं ने एक-दूसरे का सहारा बनते हुए शादी कर ली। यह मामला 23 जनवरी का है, जब देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले एक शिव मंदिर में दोनों महिलाओं कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ रहने का फैसला किया।

कब शुरू हुई प्रेम कहानी

कविता और गुंजा की पहली मुलाकात पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। इस दौरान दोनों ही घरेलू हिंसा और शराब की लत का कारण अपने पतियों से अलग हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर बातों के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं और धीरे-धीरे वे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गईं। इसके बाद गुंजा ने शादी में दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता की मांग में सिंदूर भरा। इस अनोखी शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुटी। शादी के बाद गुंजा ने कहा, “हमने अपने पतियों के दुर्व्यवहार और शराब की आदत से तंग आकर शांति और प्रेम का जीवन चुनने का फैसला किया। अब हम गोरखपुर में साथ रहकर अपना जीवनयापन करेंगी।”

gorakhpur

साथ निभाने का किया वादा

मंदिर के पुजारी उमा शंकर पांडेय ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने साथ माला और सिंदूर लेकर आई थीं। उन्होंने शादी के सभी अनुष्ठान पूरे किए और एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। वहीं दोनों महिलाओं के इस तरह शादी करने से इलाके में सभी लोग हैरान है. हालांकि यह कदम उन महिलाओं की हिम्मत को दर्शाता है जो अपने अधिकारों और शांति के लिए सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने से नहीं डरतीं। पुलिस ने भी पुष्टि की है कि दोनों महिलाएं अपनी मर्जी से इस रिश्ते में हैं और साथ रहना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के दिन इतने रुपये सस्ता होगा मेट्रो का किराया, यात्रियों के लिए किए गए ख़ास इंतज़ाम