Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • युवक ने बाइक को बनाया डंपर, बिठाए बंपर लोगो, ट्रैफिक पुलिस ने जोड़े हाथ

युवक ने बाइक को बनाया डंपर, बिठाए बंपर लोगो, ट्रैफिक पुलिस ने जोड़े हाथ

यूपी के शाहजहांपुर में बाइक पर आठ लोगों के सवार होने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठे हैं।

UP eight people on bike- inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 17:47:31 IST

लखनऊ : यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ही बाइक पर 8 लोग सवार हैं। इतना ही नहीं बाइक पर घर का अन्य सामान भी लदा हुआ है। इतने सारे लोगों को सामान के साथ बाइक पर जाते देख हर कोई हैरान है। ट्रैफिक पुलिस ने जब इन लोगों को रोका तो वो भी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।

बाइक पर बैठे आठ लोग

दरअसल, पूरा मामला शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाने का बताया जा रहा है। यहां एक बाइक पर आठ लोगों के सवार होने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठे हैं। इसमें पति बाइक चला रहा है जबकि उसकी पत्नी पीछे बैठी है। वहीं, बाइक पर आगे तीन और पीछे तीन बच्चे बैठे हैं। इस बाइक पर न सिर्फ आठ लोग बैठे हैं बल्कि इस पर पूरे घर का सामान भी रखा हुआ है, जिसे देखकर लोग और भी हैरान हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने जम के लगाई फटकार

रजाई, गद्दे, डंडा और बाल्टी जैसे सामान के साथ एक ही बाइक पर 8 सवारियों को जाते देख ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवारों को रोक लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें फटकार लगाई और सवारियों की गिनती करने के बाद उन्हें ट्रैफिक के नियम सिखाए और जाने दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रूट डायवर्जन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बाइक सवार को दोबारा ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी देकर आगे जाने दिया गया।

 

यह भी पढ़ें :-

ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर, शेड्यूल में भारत का नंबर…