Karni Sena Protest: आगरा में मेवाड़ के वीर शासक राणा सांगा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के कथित अपमानजनक बयान के विरोध में शनिवार 12 अप्रैल 2025 को करणी सेना ने आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया. इस रैली में हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए. जो सुमन से माफी की मांग पर अड़े हैं. शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस ने जबरदस्त नाकाबंदी और सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित इस रैली में करणी सेना ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की. रैली में शामिल लोगों ने तलवारें, डंडे और केसरिया साफे के साथ नारेबाजी की. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा ‘हमने सरकार को शाम 5 बजे तक का समय दिया है. अगर रामजी लाल सुमन माफी नहीं मांगते तो हम उनके आवास की ओर कूच करेंगे.’ रैली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और राणा सांगा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.
ये हाथ कांप रहे, तुम्हारी गर्दन काटने के लिए
……सुमनलाल भ&&&वा है !सोचिए इन गुंडों को परमिशन दी गई, तलवारें लहराने के लिए, दलित सांसद को गाली देने के लिए, उसकी गर्दन काटने के लिए !
अपराधी-गुंडे कहाँ कांप रहे हैं ? ये सब सत्ता का मजाक उड़ा हैं, कानून की धज्जियां उड़ा… pic.twitter.com/LzV0VubnDX
— Nigar Parveen (@NigarNawab) April 12, 2025
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था. ‘बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था.’ उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ करार दिया. जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया. सुमन ने बाद में सफाई दी कि उनका इरादा भावनाएं आहत करने का नहीं था लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ‘मैंने ऐतिहासिक तथ्य बोला है. इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा.’
पिछले 26 मार्च को सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इस बार कड़े इंतजाम किए. शहर में 10,000 पुलिसकर्मी, 8 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी आरएएफ तैनात हैं. सुमन के घर के आसपास अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति है. पुलिस ने मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किए साथ ही 800 से अधिक
बैरियर लगाए. आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा ‘हमने आयोजकों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी है. किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
“अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, इटावा pic.twitter.com/2Po76z6hwI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 12, 2025
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुमन का बचाव करते हुए कहा ‘यह हमला सुमन के दलित होने की वजह से हुआ. अगर उन्हें कुछ होता है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे.’ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है. यह सब बीजेपी वाले हैं.’
यह भी पढे़ं- मुर्शिदाबाद में नहीं थम रही बदले की आग, बाप-बेटे को काट डाला, महिला ने ऐसे बचाई बेटियों की लाज!