Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, बीच सड़क पर मच गई लूट, शराबियों की हो गई मौज

शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, बीच सड़क पर मच गई लूट, शराबियों की हो गई मौज

आगरा जिले के अछनेरा से एक खबर सामने आई है, जहां अंग्रेजी शराब से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद लोगों ने शराब की बोतलें उठानी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। गाड़ी में कुल 150 पेटियां शराब थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

Liquor cart overturned, agra news
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 10:54:21 IST

लखनऊ: आगरा जिले के अछनेरा से एक खबर सामने आई है, जहां अंग्रेजी शराब से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के बीच लूट मच गई। देखते ही देखते लोगों ने शराब की बोतलें उठानी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।यह दुर्घटना रायभा-रूनकता रोड पर हुई, जब शराब से लदी मैक्स गाड़ी का एक्सेल टूट गया और उसका पहिया निकल गया।

लाखों का हुआ नुकसान

इसके चलते वाहन सीधे सड़क किनारे स्थित एक परचून की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि दुकानदार इस हादसे में बाल-बाल बच गया। गाड़ी के पलटते ही सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। शराब व्यापारी के मुताबिक, गाड़ी आगरा से अछनेरा स्थित एक शराब ठेके पर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बोतलें उठाकर ले जाना शुरू कर दिया, जिससे व्यापारी को लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। गाड़ी में कुल 150 पेटियां शराब थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

liquor

आबकारी विभाग ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। अधिकारियों ने बची हुई शराब की बोतलों और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शराब के लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है। बता दें गाड़ी पलटने के दौरान ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लूटपाट में कौन-कौन लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें: पत्नी को वन विभाग अधिकारी के साथ कमरे में किया बंद, रात भर होती रही गंदी हरकत, फिर जो हुआ…