Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: एसपी के पूर्व विधायक सुभाष पासी और पत्नी रीना गिरफ्तार, इस मंत्री की बहन के साथ ठगी का आरोप

UP: एसपी के पूर्व विधायक सुभाष पासी और पत्नी रीना गिरफ्तार, इस मंत्री की बहन के साथ ठगी का आरोप

हरदोई पुलिस ने गाजीपुर के सैदपुर से पूर्व विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी को गिरफ्तार कर लिया है।

Subhash Pasi and wife Reena
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 13:41:06 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गाजीपुर के सैदपुर से पूर्व विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन समेत दो लोगों से ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। इस मामले में सुभाष पासी की पत्नी रीना पर भी धोखाधड़ी और गैंगस्टर का आरोप है।

मंत्री की बहन से ठगी

शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को सुभाष पासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई शहर के जुहू चर्च बलराज साहनी रोड नंबर तीन पर प्लॉट नंबर 658 में रहते हैं। एक पड़ोसी के जरिए उनकी मुलाकात सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना से हुई थी। उन्हें बताया गया था कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करते हैं। सुभाष ने मुंबई के आराम नगर में एक फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में बेचने का ऑफर दिया था। जिसके बाद चंद्र गुप्ता ने दोनों की मुलाकात रुचि गोयल से कराई, जो मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन हैं, जिसके बाद कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने सुभाष और उसकी पत्नी को 49 लाख रुपये का चेक दिया। रीना ने चेक कैश कराकर कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागजात थमा दिए और फ्लैट भी नहीं दिया।

धोखाधड़ी करता है सुभाष पासी

कुछ दिन बाद चंद्र गुप्ता ने शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में सुभाष पासी और पत्नी रीना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। सुभाष पासी साल 2012 और 2017 में दो बार गाजीपुर की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने गए थे। बीजेपी ने उन्हें सैदपुर विधानसभा से ही टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः- जबरन टेंट में घुसे लोग, भाई ने रोका तो पीट डाला, मोनालिसा को लेकर महाकुंभ…

एक बार बोल दो पापा प्लीज़! शव से लिपटकर बिलखने लगा शहीद इंस्पेक्टर का बेटा,…