Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ की दुकान में 6 लाश होने का दावा करने वाली वायरल लड़की गायब! लोग बोले- वो झूठ बोलकर भाग गई…

महाकुंभ की दुकान में 6 लाश होने का दावा करने वाली वायरल लड़की गायब! लोग बोले- वो झूठ बोलकर भाग गई…

वायरल लड़की ने कई न्यूज चैनलों से बातचीत में पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की ने कहा है कि भगदड़ के दौरान पुलिस वाले गायब थे। उसकी दुकान के अंदर ही 6 लाशें थीं। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए...

Viral girl and Mahakumbh stampede
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 21:42:03 IST

प्रयागराज/लखनऊ/नई दिल्ली। महाकुंभ मेले में मची भगदड़ की खबर एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। संसद के बजट सत्र में इस मामले को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर झूंसी के हल्दीराम स्टोर पर काम करने वाली एक लड़की खूब वायरल हो रही है।

वायरल लड़की ने कई न्यूज चैनलों से बातचीत में पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की ने कहा है कि भगदड़ के दौरान पुलिस वाले गायब थे। उसकी दुकान के अंदर ही 6 लाशें थीं। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे थे और कोई पूछने वाला नहीं था जबकि दुकान के संचालक का कहना है कि हकीकत एक दम अलग है।

इस बीच इनखबर की टीम महाकुंभ में झूसी भगदड़ वाली जगह हल्दीराम के आउटलेट पर पहुंची और उसके संचालक से बातचीत की। इनखबर के सीनियर रिपोर्टर राघवेंद्र मिश्रा ने ग्राउंड जीरो से महाकुंभ भगदड़ को लेकर जो खुलासे किये हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं।

गायब हो गई वायरल लड़की!

इनखबर ने झूंसी के हल्दीराम स्टोर के असली मालिक से बात की। इस दौरान रिपोर्टर ने पूछा कि ‘वायरल लड़की’ ने जो दावे किए हैं वो कितने सच हैं? इस पर स्टोर के मालिक ने कहा कि वो कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की थी। 300-400 रुपये में हमारे यहां पार्ट टाइम काम करने आई थी। उसने पता नहीं किस दबाव में क्या-क्या बोल दिया।

हल्दीराम स्टोर के मालिक ने बताया कि अगर भगदड़ वाली रात पुलिस-प्रशासन मुस्तैद ना रहता तो फिर 50 गुना ज्यादा नुकसान होता। प्रशासन ने 110 फीसदी सहयोग किया है। हमारी दुकान में किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। कुछ लोग बेहोश होने के बाद यहां पर जरूर लेटे थे, लेकिन दुकान में 6 लाशें होने का दावा सही नहीं है। इसके साथ ही अब वह लड़की गायब हो गई है और कहीं दिखाई नहीं दे रही है।

देखें पूरी रिपोर्ट-