Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कुशीनगर की मस्जिद पर चला योगी बाबा का बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला?

कुशीनगर की मस्जिद पर चला योगी बाबा का बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला?

कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद को लेकर प्रशासन ने आज 9 फरवरी को बड़ी कार्रवाई की। हाईकोर्ट द्वारा दी गई स्टे अवधि समाप्त होते ही प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। करीब 25 साल पहले बनी इस मस्जिद को लेकर शिकायत की गई थी कि यह अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई है।

Yogi Baba bulldozer, Kushinagar mosque
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2025 14:34:21 IST

लखनऊ: कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद को लेकर प्रशासन ने आज 9 फरवरी को बड़ी कार्रवाई की। हाईकोर्ट द्वारा दी गई स्टे अवधि समाप्त होते ही प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। बता दें मस्जिद को लेकर विवाद 18 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था, जब प्रशासन ने इसकी कानूनी स्थिति की जांच की। जांच में कुछ नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई, जिसके बाद प्रशासन ने मुस्लिम पक्षकारों को तीन बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

कड़ी सुरक्षा में कार्रवाई

हालांकि, कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच मुस्लिम पक्षकारों ने हाईकोर्ट का रुख किया और 8 फरवरी 2025 तक स्टे हासिल कर लिया, जिससे बुलडोजर कार्रवाई रोक दी गई। लेकिन स्टे खत्म होते ही आज प्रशासन ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी और मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई को देखते हुए सैकड़ों पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात किए गए। पूरे हाटा नगर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

25 साल पुरानी मस्जिद

करीब 25 साल पहले बनी इस मस्जिद को लेकर शिकायत की गई थी कि यह अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मस्जिद परिसर की पैमाइश शुरू कराई। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया कानून के तहत की गई है।

ये भी पढ़ें: चाय पर चर्चा करने से खड़ा हुआ विवाद, टीचर ने भगवान पर कर डाली अभद्र टिप्पणी