Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार ने नए साल पर किया बदलाव, सरकारी कर्मचारियों को दिया खास उपहार

योगी सरकार ने नए साल पर किया बदलाव, सरकारी कर्मचारियों को दिया खास उपहार

योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों जिसमें सरकारी कार्यालय में तैनात वाहन चालक और अनुसेवक शामिल है उन सभी को नए साल पर उनकी यूनिफॉर्म भत्ते में बढ़ोतरी करके उन्हें नए साल का तोहफा दिया है। जिसमें कर्मचारियों की यूनिफार्म में उनके जूते , रेनकोट और छाता भत्ता भी शामिल है।

Yogi government
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 19:01:07 IST

लखनऊ :  नए साल पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारी को उपहार में उनकी वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी की है । यह बढ़ोतरी सरकार ने सरकारी कार्यकालों में तैनात वाहन चालक और अनुसेवकों के लिये की गयी है। नए आदेश के अनुसार यूनिफार्म की धुलाई , वर्दी की खरीद और नवनीकरण के लिए भत्ता में बढ़ोतरी की है।

किस प्रकार की बढ़ोतरी

वर्दी खरीदने की राशि को 680 रुपये से बढ़ाकर 1020 रुपये कर दिया गया। रेनकोट भत्ता 500 रूपए से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। साथ ही साथ सर्दियों की यूनिफॉर्म की राशि को भी बढ़ा दिया है सर्दियों की वर्दी की राशि को 1310 से बढ़ा कर 1 ,965 रूपये कर दिया है। इसके अलावा जूते राशि को 246 रूपये पहले इसकी राशि 165 रूपये था, अब छाता भत्ते को 96 रूपये बढ़ा 144 रूपये कर दिया गया है। ये ख़बर सभी सरकारी कर्मचारियों की लिए ख़ुशी की बात है।

कितने बार मिलेगा

सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अब रेनकोट 5 साल में एक बार मिलेगा, जबकि गर्मियों की वर्दी 4 साल में एक बार और सर्दियों की वर्दी 3 साल में एक बार मिलेगी. महिलाओं के लिए गर्मियों की वर्दी हर साल और ड्राइवरों को सर्दियों की वर्दी 3 साल में मिलेगी. इसके साथ ही सरकारी आदेश यह भी जारी किया गया है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को साफा दिया जाएगा जिन्हें पहले से साफा दिया जा रहा था. सचिवालय के अलावा सभी स्थायी जमादार, अर्दली, कार्यालय क्लर्क, पत्रवाहक, कार्यालय चपरासी और सरकारी वाहन चालक को ही वर्दी भत्ता मिलेगा.

यह भी पढ़ें :-

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन राज्यों से गुजरने वाली ट्रेन रद्द, 10 जनवरी तक मेगा ब्लॉक

मंदिर के दानपत्र पेटी में मिला 20 का नोट, पुजारी हुआ हैरान, बना चर्चा का विषय

Look back 2024 : ये बेटियां जिन्होंने 2024 में भारत का परचम विश्व में लहराया