Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, 2 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

यूपी के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, 2 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तारीख से किया जाता है जिस तारीख से भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान मिलता है। फिलहाल यूपी में सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2025 18:46:19 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 2 फीसदी वृद्धि को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि योगी सरकार के इस फैसला का सीधा लाभ यूपी के 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा।

55 प्रतिशत होगी दर

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तारीख से किया जाता है जिस तारीख से भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान मिलता है। फिलहाल यूपी में सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब बढ़ोत्तरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 55 प्रतिशत हो जाएगी।

16 लाख को फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी, यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत कर्मचारी और सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। राज्य में करीब 16 लाख कर्मचारी महंगाई भत्ता से लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें-

टैरिफ टेंशन के बीच RBI ने घटाई ब्याज दर, सस्ते होंगे लोन, कम भरना पड़ेगा EMI