लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर खाना ऑर्डर करने वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने घर के बाहर फायरिंग कर गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो डिलीवरी बॉय ऐसा कदम उठाना पड़ा, आइए जानते है
यह घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव की है। यहां रहने वाले आधार चौधरी ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। खाना लेकर जब डिलीवरी बॉय निशांत पहुंचा, तो ग्राहक फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था, जिससे वह ऑर्डर लेने में देरी कर रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और मामला ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में आकर डिलीवरी बॉय निशांत ने अपने गांव सिकरोड से अपने साथियों को बुला लिया। हथियारों से लैस आरोपियों ने आधार चौधरी के घर के बाहर जमकर फायरिंग की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने घर में घुसकर आधार चौधरी और उनके साथी प्रिंस को भी बेरहमी से पीटा।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आधार चौधरी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है। अचानक घटी इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक डिलीवरी बॉय इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
ये भी पढ़ें: शादी और तलाक को लेकर करीना कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोली- अंदाजे जिंदगी की सच्चाई नहीं होते