Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: जैन संतो से अभद्रता करने वाले यूट्यूब पर एक्शन, दर्ज हुआ केस

उत्तराखंड: जैन संतो से अभद्रता करने वाले यूट्यूब पर एक्शन, दर्ज हुआ केस

देहरादून: उत्तराखंड में एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दो जैन संतो को रोककर उनसे बहसबाजी करते हुए यूट्यूब पर लाइव कर दिया. इसके बाद यूट्यूबर के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्रवाई की मांग उठने लगी. इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर के […]

FIR on YouTuber
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 14:37:45 IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दो जैन संतो को रोककर उनसे बहसबाजी करते हुए यूट्यूब पर लाइव कर दिया. इसके बाद यूट्यूबर के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्रवाई की मांग उठने लगी. इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम धामी के आदेश मिलने पर पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

उत्तराखंड में जैन संतों से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज की गई है. यट्यूबर सूरज सिंह ने जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. सूरज सिंह के खिलाफ 27 मई को देवप्रयाग थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि तोता घाटी के पास NH-07 ऋषिकेश मार्ग पर ये आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था.

यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोककर यूट्यूबर सूरज सिंह ने कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. यूट्यूबर सूरज सिंह ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को ठेस पहुंची है. इससे पूरे प्रदेश में इस यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठने लगी. इसके बाद सीएम पुष्कर धामी के आदेश बाद पुलिस ने यूट्यूबर सूरज सिंह के खिलाफ कार्यवाही की है.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..