Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: 26 फरवरी को होगी भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड: 26 फरवरी को होगी भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष 23 फरवरी को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर जानकारी ली. वहीं पांचो लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा 26 फरवरी को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुला रही है. इस बैठक में पांचो सीटों […]

dehradun news
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2024 15:51:46 IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष 23 फरवरी को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर जानकारी ली. वहीं पांचो लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा 26 फरवरी को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुला रही है. इस बैठक में पांचो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार कुछ सांसदों के टिकट कट सकते हैं, पार्टी उनकी जगह पर नए चेहरों को ला सकती है. वहीं हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा इन चारों जगह पर इस बार नए चेहरे चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं. 26 फरवरी को भाजपा की उत्तराखंड पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें राज्य की पांचो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चेहरों पर ठप्पा लग सकती है. लोकसभा चुनाव को लेकर भीजेपी जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करने जा रही है. वहीं पार्टी ने 26 फरवरी को प्रत्याशी चयन के लिए स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है।

26 फरवरी होगी भाजपा पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक

इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को होगी. इस बैठक में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार होने के बाद पैनल तैयार किया जाएगा. उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी