Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भक्तों और मंदिर के पुजारी के बीच जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के भीतर भक्तों और पुजारी के बीच पुजा करने […]

Rudraprayag III Kedar Tunganath Dham
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2023 13:27:15 IST

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भक्तों और मंदिर के पुजारी के बीच जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के भीतर भक्तों और पुजारी के बीच पुजा करने को लेकर विवाद हो गया था.

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुजारी के सिर पर एक भक्त ने तांबे के लोटे से वार कर दिया, जिसके बाद वहां जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. वहीं थाने में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले में राजस्थान के जोधपुर से कुछ यात्री रुद्रप्रयाग तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में पूजा करने के लिए आए हुए थे।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस के मुताबित मंदिर के भीतर भक्तों और पुजारी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई. राजस्थान से आए श्रद्धालु ने मंदिर के भीतर पुजारी पर तांबे के लोटे से वार कर दिया और इसके बाद दोनों पक्षों में मंदिर भीतर ही जमकर हाथापाई हुई. वहीं भक्तों और मंदिर के पुजारी के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन