Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे

उत्तराखंड: छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स का रिजल्ट को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यूके बोर्ड इस साल की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा. रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के कार्यालय से ये रिजल्ट घोषित होंगे. उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. 2.59 लाख […]

(Uttarakhand Board Exam Result 2023)
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 08:51:26 IST

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स का रिजल्ट को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यूके बोर्ड इस साल की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा. रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के कार्यालय से ये रिजल्ट घोषित होंगे. उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

2.59 लाख छात्रों का हुआ था रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस साल 2.59 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें हाईस्कूल के 1.32 लाख और इंटरमीडिएट के करीब 1.27 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 16 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक बोर्ड की परीक्षाएं करवाई गई थीं. इसके बाद 29 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन हुआ. अब आज परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.

10वीं -12वीं के छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट

– उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद होम पेज पर Class 10 Exam 2023 Result या Class 12 Exam 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें.
– अब रिजल्ट पेज खुलेगा, इसमें आप अपना रोल नंबर व जन्मतिथि आदि भरें.
– अब रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर आप भविष्य के लिए रख सकते हैं.