Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तरकाशी टनल हादसा: नितिन गडकरी ने कहा- आठ दिनों से लोगों को बचाने की कोशिश जारी

उत्तरकाशी टनल हादसा: नितिन गडकरी ने कहा- आठ दिनों से लोगों को बचाने की कोशिश जारी

देहरादून: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम पिछले 7-8 दिनों से पीड़ितों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ हमने दो घंटे लंबी बैठक की है. हम […]

Union Minister Nitin Gadkari
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2023 14:33:25 IST

देहरादून: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम पिछले 7-8 दिनों से पीड़ितों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ हमने दो घंटे लंबी बैठक की है. हम छह वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और यहां पर भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां काम कर रही हैं. इस पर पीएमओ की तरफ से भी खास नजर रखी जा रही है. सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी इसके लिए बुलाया गया है. हमारी प्राथमिकता सुरंग में फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।

होगी वर्टिकल ड्रिलिंग

आपको बता दें कि बड़ी-बड़ी मशीन पहले से ही पहाड़ को काटकर रास्ता बना रही हैं जहां से सुरंग में उतरने की कोशिश की जाएगी. सुरंग के मुहाने पर सेफ्टी ब्लॉक लगाकर काम कर रहे मजदूरों के लिए इमरजेंसी एस्केप रूट भी तैयार किया जा रहा है. शनिवार से बड़ी संख्या में सीमा सड़क संगठन और दूसरी एजेंसियों की तरफ से लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाया जा रहा है।

पहाड़ दरकने की तेज आवाज

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए 16 नवंबर को लाई गई अमेरिकन औगर ड्रिलिंग मशीन से 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ था और 18 नवंबर तक करीब 30 मीटर सुरंग तैयार कर ली गई थी, लेकिन इस अभियान को जोरदार झटका तब लगा जब दोपहर के वक्त पहाड़ दरकने की तेज आवाज हुई. जिससे बचाव कार्य टीमों में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव अभियान को रोकना पड़ा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Latest Uttarakhand news Nitin Gadkari Conduct on site Inspection Nitin Gadkari Tunnel accident Nitin Gadkari Uttarkashi Visit Nitin Gadkari Visit Uttarkashi Tunnel Collapse Tunnel Collapse of Uttarakhand Union Minister Nitin Gadkari Uttarakhand Tunnel Collapse Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Uttarkashi Tunnel Accident latest Update उत्तरकाशी टनल हादसे उत्तराखंड टनल हादसा उत्तराखंड ताजा खबर टुडे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल नितिन गडकरी उत्तरकाशी दौरा नितिन गडकरी टनल हादसे की जगह पहुंचे नितिन गडकरी सिलक्यारा निरीक्षण नितिन गडकरी सुरंग का निरीक्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला को दी श्रद्धांजलि सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों की जिंदगी कैद सिलक्यारा में नेटवर्क की समस्या सिलक्यारा सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग