Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP MLC उपचुनाव: भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान को उतारा

UP MLC उपचुनाव: भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान को उतारा

लखनऊ : यूपी विधान परिषद में एमएलसी (MLC) की 8 सीटें खाली हैं, जिनमें से 6 सीटों पर राज्यपाल के द्वारा मनोनयन होगा जबकि 2 सीटों पर चुनाव करवाए जाएंगे. कुछ दिन पहले ही सीएम आवास पर भाजपा ने यूपी उपचुनावों को लेकर नामों की चर्चा की थी. आज भाजपा ने यूपी उपचुनावों को लेकर […]

bjp
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2022 18:54:28 IST

लखनऊ : यूपी विधान परिषद में एमएलसी (MLC) की 8 सीटें खाली हैं, जिनमें से 6 सीटों पर राज्यपाल के द्वारा मनोनयन होगा जबकि 2 सीटों पर चुनाव करवाए जाएंगे. कुछ दिन पहले ही सीएम आवास पर भाजपा ने यूपी उपचुनावों को लेकर नामों की चर्चा की थी. आज भाजपा ने यूपी उपचुनावों को लेकर अपने दोनों प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है.

Inkhabar

बीजेपी प्रत्याशियों का नाम घोषित

भाजपा ने आज यूपी और कर्नाटक में होने वाले एमएलसी उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. वहीं कर्नाटक से बीजेपी ने बाबूराव चिंचानसूरु चुनाव लड़ेंगे. बता दें, समाजवादी पार्टी के नेता अहमद हसन के निधन और बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद MLC की दोनों सीटों खाली हुई हैं. अब इन सीटों के लिए 11 अगस्त को उपचुनाव करवाए जाएंगे जिनमें भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव

सपा के अहमद हसन, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 को ख़त्म होना था उनका 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने की वजह से एक सीट रिक्त हुई है. वहीं, बीजेपी नेता ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 को ख़त्म होना था उनके विधायक बनने के बाद 24 मार्च 2022 को दिए गए इस्तीफे की वजह से, एक और सीट खाली हो गई थी. बता दें, इन दो सीटों को लेकर पिछले दिनों भाजपा ने मंथन भी किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.

भाजपा का जीतना तय

विधान परिषद उपचुनाव में अखिलेश यादव अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सपा के पास एक भी एमएलसी सीट जीतने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है. उपचुनावों में नामांकन की अंतिम तारीख 1 अगस्त है. 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी. 4 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं, वहीं 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग और काउंटिंग की जाएगी.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण