Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड में फिर केदारनाथ जैसा हाल? आसमानी आफत से चारों और त्राहिमाम

उत्तराखंड में फिर केदारनाथ जैसा हाल? आसमानी आफत से चारों और त्राहिमाम

नई दिल्ली: देश का उत्तरी राज्य इन दिनों एक बार फिर भारी बारिश का कोहराम झेल रहा है. बीते कुछ दिनों से सूबे में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. केवल उत्तरखंड और हिमाचल की ही बात करें तो इन दोनों राज्यों में ही अब तक इस आसमानी आफत के चलते हज़ारों लोग बेघर हो […]

uttrakhand flood
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2022 22:42:58 IST

नई दिल्ली: देश का उत्तरी राज्य इन दिनों एक बार फिर भारी बारिश का कोहराम झेल रहा है. बीते कुछ दिनों से सूबे में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. केवल उत्तरखंड और हिमाचल की ही बात करें तो इन दोनों राज्यों में ही अब तक इस आसमानी आफत के चलते हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं इसके साथ ही 30 ज्यादा की मौत हो गई है.

देहरादून के रायपुर-कुमालदा क्षेत्र में फटा बादल

जहां एक ओर उत्तराखंड और हिमाचल दोनों ही राज्य भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. वहीं, बीते दिन देहरादून में रायपुर-कुमालदा क्षेत्र में बदल फट गया जिसके चलते तबाही का माहौल था वहीं, हिमाचल में भी इस आसमानी आफत ने कई मासूमों की जान ली. शनिवार तक के ही आंकड़ों की बात करें तो दोनों राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन के चलते ही 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में हालत गंभीर

उत्तराखंड तो भारी बारिश से तबाही झेल ही रहा है. वहीं, हिमाचल पर भी प्रकृति का रौद्र रूप बना हुआ है. अचानक भूस्खलन से यहाँ 20 लोगों की मौत हो गई वहीं, अन्य 10 अलग-अलग घटनाओं में भी कई जानें गई व सैंकड़ों लोगों का आशियाना उनसे छिन गया. भूस्खलन और भारी बारिश का ही प्रभाव था कि पठानकोट और जोगिंदरनगर के बीच ट्रेन सेवा भी बाधित करनी पड़ी.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दोनों ही राज्यों में बिगड़ते हालात को देखते हुए. मौसम विभाग ने आने वाली 25 अगस्त तक सूबे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा दोनों ही राज्यों के निवासियों से अपील की है कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा देश के पूर्वी राज्य उड़ीसा और झारखण्ड भी इन दिनों आसमानी आफत का शिकार हो रहे हैं. झारखण्ड और में तो हालात और भी असामान्य हैं यहाँ, तेज़ हवा और बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है इसके साथ ही कई इलाकों के पेड़ व बिजली के खंबे उखड़ गए हैं.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा