Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chamba Murder: मनोहर की हत्या को लेकर VHP करेगा प्रदर्शन, NIA से जांच कराने की मांग

Chamba Murder: मनोहर की हत्या को लेकर VHP करेगा प्रदर्शन, NIA से जांच कराने की मांग

Chamba Murder , Inkhabar। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba Murder case) में मनोहर हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस बीच मनोहर को इंसाफ दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने पूरे राज्य में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। NIA से हो जांच विश्व हिंदू परिषद हिमाचल के अध्यक्ष लेख […]

Chamba Murder case: मनोहर की हत्या को लेकर VHP करेगा प्रदर्शन, NIA से जांच कराने की मांग
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 13:08:54 IST

Chamba Murder , Inkhabar। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba Murder case) में मनोहर हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस बीच मनोहर को इंसाफ दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने पूरे राज्य में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

NIA से हो जांच

विश्व हिंदू परिषद हिमाचल के अध्यक्ष लेख राज राणा ने हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को मृत्युदंड देने की मांग उठाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।लेख राज राणा ने NIA के जरिए भी मामले की जांच कराने की मांग की है। लेख राज राणा का कहना है कि आरोपी का परिवार देश विरोधी गतिविधियों के साथ जुड़ा रहा है। ऐसे में परिवार के खिलाफ एनआईए जांच की भी जरूरत नजर आती है। इसके अलावा मामले को लकर चंबा प्रशासन का मौन रहना भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

VHP करेगा प्रदर्शन

बता दें, मृतक मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद 19 और 20 जून को प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विश्व हिंदू परिषद रोष रैली निकालेगी। इसके बाद जिला उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई जाएगी।

हिंदू समाज आक्रोश में

राणा ने कहा कि आरोपियों ने दलित हिंदू युवक की नृशंस हत्या कर उसके शरीर के आठ टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसके शव को बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया गया। राणा ने कहा कि हिमाचल जैसै  शांतिप्रिय राज्य में ऐसी घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के ढुलमुल रवैया हिंदू समाज के आक्रोश का कारण बन रहा है। राणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

क्या है पूरा मामला ?

घटना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की है, जहां पर डलहौजी विधानसभा के अंतर्गत भांदल पंचायत में रहने वाले 21 वर्षीय मनोहर की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 8 टुकड़े कर दिए गए थे, बाद में लाश को नाले में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार 21 साल के मनोहर को एक मुस्लिम लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। लड़की के परिवार वालों को मनोहर पंसद नहीं था, जिसके बाद लड़की के भाइयों ने मनोहर की हत्या कर दी।