मुंबई. ट्रैफिक पुलिस की कुछ घटनाएं शर्मसार कर देने वाली होती हैं. दरअसल मुंबई की ट्रैफिक पुलिस का एक शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना मुंबई के ठाणे मुंब्रा से है. जहां एक ट्रैफिक पुलिस वाला उघाई करने के लिए सभी सीमाएं तोड़ता हुआ घूसघोरी के लिए मोलभाव कर रहा है. और ऑटो रिक्शा वाले से पैसे वसूल रहा है. इस दौरान पुलिस वाले ने वर्दी भी पहनी भी हुई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वारयल हो रही इस वीडियों में ट्रैफिक पुलिस वाला ऑटो रिक्शा वाले सलीम तड़वी से घूसघोरी करता दिखाई पड़ रहा है. नियमों का पाठ पढ़ाते हुए ऑटो वाले से रिश्वत वसूलता है. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पुलिस वाला पैसों को लेकर मोलभाव कर रहा है. बता दें इससे पहले मुंबई में सड़क किनारे खड़ी कार को उठाने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. गाड़ी के पिछली सीट पर बैठी महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी तभी ट्रैफिक पुलिस ने आकर गाड़ी को क्रेन उठाने की कोशिश की. जबकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस वालों को समझाने की कोशिश की थी, गाड़ी के अंदर महिला बैठी हुई है. इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस अपनी करतूतों से बाज नहीं आई. हालांकि घटना के बाद पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया था.
गौरतलब है कि मुंबई में हुई इस घटना में ट्रैफिक पुलिस ने महिला पर ही आरोप लगाया था कि पहला तो गाड़ी गलत जगह खड़ी की हुई थी और जब हमने कार्रवाई की तो महिला जबरदस्ती कार में आकर बैठ गई थी.
[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_kfxkje55″ width=”100%” height=”56.25%” responsive=”true” hoveringControls=”false” /]
ये भी पढ़ें-UP विधानसभाः 367 चपरासी की पोस्ट और आवेदन मिले 22 लाख, डॉक्टर-इंजीनियर भी कतार में
विराट कोहली एकलौते बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड: शोएब अख्तर