Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर से सामने आया बेरहम टीचर का वीडियो, नर्सरी के बच्चे पर ऐसे उतारा गुस्सा

कानपुर से सामने आया बेरहम टीचर का वीडियो, नर्सरी के बच्चे पर ऐसे उतारा गुस्सा

लखनऊ: कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक स्कूल में एक चार वर्षीय मासूम को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। वहीं यह शर्मनाक वाक्या लेफ्टिवेल स्कूल के कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में कक्षा की टीचर रितिका को बच्चे मानवीक को सिर्फ होमवर्क […]

Kanpur News, Viral Video Cruel teacher
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2024 16:36:38 IST

लखनऊ: कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक स्कूल में एक चार वर्षीय मासूम को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। वहीं यह शर्मनाक वाक्या लेफ्टिवेल स्कूल के कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में कक्षा की टीचर रितिका को बच्चे मानवीक को सिर्फ होमवर्क पूरा न करने की वजह से कई बार थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना से मासूम बच्चा इतना डर गया कि वे किसी से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था।

स्कूल में हुआ हंगामा

घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में अपने बच्चे पर हो रहे अत्याचार को देखकर भड़क उठे। इसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा गया। इस बीच पुलिस को बुलाई गई और आरोपी टीचर को थाने ले जाया गया।

टीचर को नौकरी से निकाला गया

जांच के दौरान टीचर रितिका ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगते हुए बताया कि वह घर की टेंशन के कारण डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रितिका को तुरंत नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है। एसीपी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि बच्चे के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। वहीं घटना के बाद बच्चे के पिता दीपक ने बताया कि उनके बच्चे के कान और गाल पर चोट के निशान हैं, जो की टीचर के मारने पर हुए है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान कल, पूर्व सीएम चंपाई समेत कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा