Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Video: ऑफिस में सीनियर बनाता था प्रेशर, जूनियर्स ने गुंडे बुलाकर पिटवाया; जानें पूरा मामला

Video: ऑफिस में सीनियर बनाता था प्रेशर, जूनियर्स ने गुंडे बुलाकर पिटवाया; जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। Senior beaten up: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली खबर आयी है कि यहां सहकर्मियों ने अपने बॉस की पिटाई गुंडों से करा दी। ऐसा आरोप लगाया कि ये सीनियर, जूनियर्स पर ऑफिस में बहुत प्रेशर बनाता था। काम के लिए अलग-अलग तरीके से जूनियर्स पर प्रेशर बनाता था। सहकर्मियों के अनुसार छुट्टी […]

Senior beaten up
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2024 12:36:32 IST

नई दिल्ली। Senior beaten up: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली खबर आयी है कि यहां सहकर्मियों ने अपने बॉस की पिटाई गुंडों से करा दी। ऐसा आरोप लगाया कि ये सीनियर, जूनियर्स पर ऑफिस में बहुत प्रेशर बनाता था। काम के लिए अलग-अलग तरीके से जूनियर्स पर प्रेशर बनाता था। सहकर्मियों के अनुसार छुट्टी मिलने में भी परेशानी होती थी और इससे तंग आकर दो कर्मचारियों ने गुंडे हायर किये तथा सीनियर की पिटाई करवा दी। साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पांच आरोपी अरेस्ट

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पांच लोगों में से दो आरोपी पीड़ित युवक सुरेश के सहकर्मी हैं। बता दें कि इन दोनों के नाम उमाशंकर औऱ विनेश हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि सुरेश उनसे ऑफिस में बहुत काम कराता है। सुरेश काम को लेकर बहुत सख्त था और उनपर प्रेशर बनाए रखता था। कुछ ही दिनों पहले सुरेश ने बतौर ऑडिटर कंपनी जॉइन किया था। इसके बाद से ही सहकर्मी उसके रवैये से परेशान थे। अंत में उन्होंने सुरेश को पिटवाने का मन बना लिया।

पुलिस ने की कार्रवाई

बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुरेश की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस को लिखा कि कल्याण नगर के पास ड्राइव के दौरान मैंने एक भयावह घटना देखी जिसने मुझे अंदर तक झंकझोर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पर स्टील की रॉड से बेरहमी से हमला किया जा रहा था। शख्स ने आगे लिखा कि ये दिल दहला देने वाला है और मैं कर्नाटक सरकार के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि पीड़ित को न्याय दिया जाए। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया।