Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Vijaykant passes away: कौन थे विजयकांत, जानिए उनका राजनीतिक सफर

Vijaykant passes away: कौन थे विजयकांत, जानिए उनका राजनीतिक सफर

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजयकांत का निधन हो गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने चेन्नई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि निमोनिया की वजह से हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल के […]

Captain Vijaykant
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 11:17:06 IST

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजयकांत का निधन हो गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने चेन्नई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि निमोनिया की वजह से हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल के मुताबिक वो कोरोना से पीड़ित थे और अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उन्हें रखा गया था।

प्रसिद्ध तमिल अभिनेता विजयकांत का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट भी उनकी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सांस लेने में उन्हें तकलीफ हो रही थी. तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था, जहां बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. 71 वर्षीय प्रसिद्ध तमिल अभिनेता से नेता बने विजयकांत को खांसी और सर्दी की गंभीर शिकायत थी।

हॉस्पिटल ने किया कंफर्म

चेन्नई के एमआईओटी हॉस्पिटल के मुताबिक 26 दिसंबर को निमोनिया के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में मियाट हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ.पृथ्वी मोहनदास ने बताया कि विजयकांत को निमोनिया की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहा था. मेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत के बावजूद आज सुबह उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन