देहरादून: उत्तराखंड में ग्रामीण और शहरी इलाकों में भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती देखने को मिल रही है. इसको लेकर ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नैनीताल के रामनगर में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर का घेराव कर तालाबंदी की है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. इससे लोगों काफी परेशान हो रहे है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई-कई घंटो तक बिजली की कटौती की जा रही है. बिजली कटौती के कारण एक तरफ जहां भीषण गर्मी में जनता का जीना मुश्किल हो गया तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है. इस बिजली कटौती के विरोध में आज सैकड़ो लोगों ने रामनगर विद्युत कार्यालय पहुंचकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है. बिजली कटौती से जनता बुरी तरह परेशान है. ऊर्जा प्रदेश का दावा करने वाली सरकार पूरी तरह असफल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शन के बाद जनता को इस कटौती से सरकार ने राहत नहीं दी तो रामनगर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल