Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली सरकार के आदेश का उल्लंघन, दुकानों में अभी भी बिक रहे पटाखे

दिल्ली सरकार के आदेश का उल्लंघन, दुकानों में अभी भी बिक रहे पटाखे

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार करीब आते ही दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने के बावजूद, अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 104 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। फूड आइटम्स […]

Firecrackers ban in delhi, Delhi Government
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2024 17:32:17 IST

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार करीब आते ही दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने के बावजूद, अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 104 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं।

फूड आइटम्स के नीचे छुपाए पटाखे

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाहरी दिल्ली के सुल्तान पुरी इलाके में फूड आइटम्स के नीचे पटाखे छिपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा है। इस आधार पर पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोका और चालक मोहम्मद आकिब को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मोटरसाइकिल पर रखे सफेद प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें फूड आइटम्स के नीचे छुपाए गए करीब 10 किलोग्राम पटाखे पाए गए।

Delhi Pollution, FireCrackers Ban in delhi

93 किलोग्राम पटाखे जब्त

पूछताछ के दौरान मोहम्मद आकिब ने खुलासा किया कि उसने ये पटाखे तालिब यूसुफ के गोदाम से खरीदे थे। इसके बाद पुलिस ने तालिब यूसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके गोदाम से 93 किलोग्राम पटाखे जब्त किए। बता दें हाल ही में दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाने से संबंधित अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के अनुसार, 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं सरकार ने यह कदम दीपावली के दौरान दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को खराब होने से बचाने के लिए उठाया है।

इससे पहले भी तीन लोग गिरफ्तार

हर वर्ष दिवाली के समय पटाखों के जलाने और उत्तर भारत में पराली जलाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुंच जाती है। नवंबर के पहले सप्ताह में भी ऐसी ही स्थिति की संभावना जताई गई है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों से 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए थे और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को किया खुश, बोनस देने का किया ऐलान