Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बुलंदशहर में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

बुलंदशहर में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा बवाल हुआ है। पुलिस और पीएसी पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दीवाड़ा इलाके में इलाके में जुमे की नमाज के बाद लोगों की भीड़ अचानक भड़क गई और नारेबाजी करने लगी। बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती […]

pelted stones On UP police
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2024 22:08:30 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा बवाल हुआ है। पुलिस और पीएसी पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दीवाड़ा इलाके में इलाके में जुमे की नमाज के बाद लोगों की भीड़ अचानक भड़क गई और नारेबाजी करने लगी। बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातों पर यह भीड़ भड़की थी।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दीवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद लोग अचानक भड़क गए और नारेबाजी करने लगी। नारेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव की सूचना मिलने पर पीएसी की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, लेकिन नमाजियों ने पीएसी पर भी पथराव कर दिया।

कुरान को लेकर भड़की हिंसा

इस पथराव में सिकंदराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि रतन घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे एक खास समुदाय नाराज हो गया। गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। हालांकि, धीरे-धीरे जब उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया के साथ-साथ लोगों ने सार्वजनिक तौर पर भी उनके बयान का विरोध करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें :-