Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Viral Video: युवकों को कार ने उड़ाया, हवा में उछला और फिर…

Viral Video: युवकों को कार ने उड़ाया, हवा में उछला और फिर…

लखनऊ. सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार आती है और दो युवकों को उड़ा देती है. इस घटना का पूरा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2022 12:43:17 IST

लखनऊ. सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार आती है और दो युवकों को उड़ा देती है. इस घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पीछे से आती है और सड़क पर लड़ाई कर रहे दो युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारती है कि युवक हवा में उछल जाते हैं और उनके जूते भी उतर जाते हैं, इस संबंध में बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गाजियाबाद के मसूरी का है, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच सड़क पर जबरदस्त लड़ाई हुई.

जानकारी के मुताबिक सड़क पर झगड़ा करने वाले ये छात्र जिन्हें कार से उड़ाया गया है, वो मसूरी में एक निजी कॉलेज के छात्र थे, जो बीबीए और बीसीए कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे, वहीं पुलिस का कहना है कि ये झगड़ा कॉलेज के सीनियर्स और जूनियर्स में चल रहा था, बात बहुत छोटी सी थी लेकिन देखते ही देखते बात बढ़ गई. फ़िलहाल पुलिस फरार छात्रों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

टक्कर के बाद भी लड़ते रहे छात्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है बड़ी संख्या में छात्र आपस में भिड़े हुए हैं और मारपीट कर रहे हैं. तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और छात्र इधर उधर भागने लगते हैं, इतने में ही ये कार दो चारों को उड़ा देती है, ये लोग हवा में उछल जाते हैं और इनके जूते भी उतर जाते हैं. हैरानी वाली बात तो ये है कि टक्कर के बाद छात्र उठते हैं और फिर आपस में लड़ने लगते हैं.

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस