Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Virat kohli : बेंगलुरू पुलिस ने कोहली के पब पर लिया एक्शन, देर रात तक खुला रखने पर दर्ज की FIR

Virat kohli : बेंगलुरू पुलिस ने कोहली के पब पर लिया एक्शन, देर रात तक खुला रखने पर दर्ज की FIR

Virat kohli : कर्नाटक की बेंगलुरू पुलिस ने देर रात खोले जाने वालें पबों पर लिया एक्शन. इसमें कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है.उसमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली का भी है.जानकारी के अनुसार विराट कोहली का पब बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पर है.इन पबों पर आरोप […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 13:32:54 IST

Virat kohli : कर्नाटक की बेंगलुरू पुलिस ने देर रात खोले जाने वालें पबों पर लिया एक्शन. इसमें कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है.उसमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली का भी है.जानकारी के अनुसार विराट कोहली का पब बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पर है.इन पबों पर आरोप है कि परिचालन समय के बाद देर रात तक पब चलाया जा रहा था. कोहली के पब के अलावा अन्य पबों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है

तेज म्यूजिक चलाने की शिकायत 

पब में देर रात तक तेज म्यूजिक चलाया जा रहा था. डीसीपी सेंट्रल ने कहा, हमने कल देर रात 1:30 बजे तक संचालन के लिए  3-4 पब बुक किए हैं. हमें इन पब में  रात में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायत मिली थी

पब के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर 

पुलिस ने कहा कि पबों को सिर्फ रात 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है और 1 बजे के बाद पब का संचालन नहीं किया जा सकता है.कोहली की पब एमजी रोड स्थित one8 कम्यून पब चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास है. और 6 जुलाई को  तय समय से ज्यादा देर तक पब चलाने के लिए one8 commune पब के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई 

ये भी पढ़े :क्रिकेटर स्मृति मंधाना को 5 साल से डेट कर रहे पलाश मुच्छल, कौन हैं ?