Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से नहीं मिलेगा विजिटर पास, प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को लेकर अलर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से नहीं मिलेगा विजिटर पास, प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को लेकर अलर्ट

लखनऊ: 20 जनवरी से लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिटर पास और एंट्री टिकट पर रोक रहेगी. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया गया है. साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गणतंत्र दिवस को देखते […]

lucknow News
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2024 14:47:44 IST

लखनऊ: 20 जनवरी से लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिटर पास और एंट्री टिकट पर रोक रहेगी. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया गया है. साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच अयोध्या जाने वाले कई विशिष्ट अतिथि भी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं. यही वजह है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियां अपने स्तर से विशेष इंतजाम कर रही हैं।

आपको बता दें कि एयरपोर्ट के सिटी एरिया में सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वायड और बख्तरबंद वाहन के माध्यन से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. इसको लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ गई है. एयरपोर्ट से पहले लक्ष्मण मूर्ति चौक पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है. प्रस्थान गेट, चेक इन के अलावा विमान में बैठने के लिए रैंडम आधार पर जांच की जा रही है. इसका जिम्मा संबंधित एयरलाइंस की सुरक्षा टीमों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन