Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रामगोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक पहुंचे सपा सांसद, Video

रामगोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक पहुंचे सपा सांसद, Video

Delhi Rain: पहली बारिश के बाद ही दिल्ली का हाल बेहाल हो गया है। शुक्रवार सुबह 4.30 बजे से शुरू हुई बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक का पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गया है। बारिश ने सड़क से लेकर रेल और मेट्रो से लेकर […]

रामगोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2024 11:23:15 IST

Delhi Rain: पहली बारिश के बाद ही दिल्ली का हाल बेहाल हो गया है। शुक्रवार सुबह 4.30 बजे से शुरू हुई बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक का पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गया है। बारिश ने सड़क से लेकर रेल और मेट्रो से लेकर फ्लाइट तक की रफ़्तार धीमी कर दी है। यहां तक की सबसे पॉश इलाके में रहने वाले नेता और मंत्री तक के बंगले में पानी घुस गया है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सपा सांसद राम गोपाल यादव अपने स्टाफ की गोद में बैठकर अपने कार तक आते हुए दिख रहे हैं।

सांसद ने निकाला गुस्सा

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव को संसद पहुंचना था लेकिन उनके बंगले में पानी भर आया था। इसके बाद उनके स्टाफ ने उन्हें गोद में उठाया और कार में जाकर बैठा दिया। इसके बाद वो वहाँ से संसद के लिए रवाना हो सके। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी नालों की सफाई नहीं की। अगर नालों की सफाई हो गई होती तो ऐसी स्थिति कभी नहीं आती। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने बंगले के अंदर फ्लोरिंग कराई थी लेकिन पानी भरने की वजह से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

नालियां साफ़ नहीं करने से आई ऐसी नौबत

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि हमारे आगे नीति आयोग के एक सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल रहते हैं। लेकिन जलजमाव होने पर आवागमन में परेशानी होती है। आप देख सकते हैं कि संसद में जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा। मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं। उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए। पानी हमारे घरों में घुस गया है। सबका निकलना मुश्किल हो गया है।

दिल्ली की सड़कें हुई पानी-पानी तो नाव की सवारी करने निकले BJP के पार्षद, Video