Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद

गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है और इसी वजह से कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है, जल स्तर बढ़ने से नेशनल हाईवे में भी आवागमन प्रभावित हो गया है.

flood news
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 06:17:24 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है और इसी वजह से कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है, जल स्तर बढ़ने से नेशनल हाईवे में भी आवागमन प्रभावित हो गया है.

दरअसल छत्तीसगढ़ के कोंटा ब्लॉक में गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी का पानी सड़क पर आ गया है जिससे छत्तीसगढ़-तेलंगाना नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है और अब यहां से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़क पर पानी आ जाने के चलते तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है, बताया जा रहा है कि गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अगर यही हालात रहे तो कोंटा ब्लॉक के कई गांव एक बार फिर डूब सकते हैं.

रिकॉर्ड तोड़ बारिश

आपको बता दें कि बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है, लगातार तेज बारिश से एक तरफ जहां सुकमा जिले के कई गांव में बाढ़ जैसी हालत हो गई, जबकि नदी-नाले उफान में होने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. साथ ही गोदावरी नदी भी अपना रूप दिखा रहे है, भारी बारिश के बीच गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है, पिछले साल भी गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ने से कोंटा ब्लॉक के कई गांव डूब गए थे और इसमें कुछ लोगों की जान भी चली गई थी.

Budget 2024: क्या होता है बजट? जानिए इससे जुड़ी 5 अहम बातें