Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में काल शाम में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें पूरी बात

Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में काल शाम में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें पूरी बात

नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 फरवरी की शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने यह जानकारी दी है. खयाला फेज-1 बीपीएस के यूजीआर की सफाई के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा या फिर धीमी गति से आएगा. इन इलाकों के निवासियों से यह अपील की […]

Delhi Water Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 20:58:48 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 फरवरी की शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने यह जानकारी दी है. खयाला फेज-1 बीपीएस के यूजीआर की सफाई के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा या फिर धीमी गति से आएगा. इन इलाकों के निवासियों से यह अपील की गई है कि पहले से ही पानी स्टोर करके रख लें ताकि उन्हें दिक्कत न हो।

जल बोर्ड ने 22 फरवरी को जारी अपने बयान में कहा कि खयाला फेज-1 बीपीएस के यूजीआर की सफाई के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 जनवरी को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. वहीं पश्चिमी दिल्ली में पानी की सप्लाई हैदरपुर फेज-1 के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से होती है. जल बोर्ड ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जरूरत के मुताबिक पहले ही पर्याप्त पानी स्टोर करके रखे लें. उन्होंने कहा है कि अनुरोध पर पानी टैंकर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इन इलाकों में रहेगा जल प्रभावित

जल बोर्ड के अनुसार रमेश नगर, खयाला, रानी बाग, राजा गार्डन, शकुरपुर, तिहाड़ विलेज, तिलक नगर, टीवी टावर पीतमपुरा, टैगौर गार्डन, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, करमपुरा, सरस्वती गार्डन, मोती नगर, शारदा पुरी, हरि नगर और इसके आसपास के इलाके में वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. इनके अलावा विष्णु गार्डन, उत्तर नगर, मोहन गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, मानसरोवर गार्डन, जेजे कॉलोनी खयाला, रवि नगर, चांद नगर और इसके आसपास के इलाके में पानी नहीं आएगी या फिर धीमी गति के साथ आएगा. वहीं पानी की किल्लत से बचने के लिए पश्चिम विहार का वाटर इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है. हेल्फ के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम का नंबर ( 011-23527679, 23634469) जारी किया गया है।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा