Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Weather: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट हुआ जारी

Weather: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट हुआ जारी

  नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से तेज बारिश होने की संभावना बताई गई है. मौसम विभग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान तेज बारिश होने के आसार लगाए है. आईएमडी ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वनुमान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2022 11:06:47 IST

 

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से तेज बारिश होने की संभावना बताई गई है. मौसम विभग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान तेज बारिश होने के आसार लगाए है. आईएमडी ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वनुमान लगाया है कि बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज दिल्ली जैसा ही रह सकता है.

बता दें कि मौसम विभाग ने इससे पहले मंगलवार के लिए भी हल्की बारिश की संभावना जताई थी. हालांकि, मगंलवार के दिन सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी पड़ी. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए. इस दौरान लेकिन कुछ जगहों पर तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश की फुहारें पड़ी. दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 8.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार को मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 29.2 और अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 ज्यादा 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

हवा में नमी का स्तर 58 से 89 प्रतिशत रहा.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ सामान्य से भारी बारिश की संभावना हैं.

नोएडा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहने का है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.

गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है.

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान