Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रावण के वध पर भारी पड़ा मौसम, रामनगरी में हो रही मूसलाधार बारिश

रावण के वध पर भारी पड़ा मौसम, रामनगरी में हो रही मूसलाधार बारिश

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में इस समय जोरदार बारिश हो रही है. आज दशहरा है और आज रावण दहन किया जाना है, ऐसे में रामनगरी में रावण पर बारिश भारी पड़ गई है. फ़िलहाल, राम लीला कमेटी रावण के पुतले को सुरक्षित करने में जुटी है. बारिश ने रामनगरी में रावण दहन के कार्यक्रम को फीका […]

Dussehra 2022
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2022 16:24:11 IST

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में इस समय जोरदार बारिश हो रही है. आज दशहरा है और आज रावण दहन किया जाना है, ऐसे में रामनगरी में रावण पर बारिश भारी पड़ गई है. फ़िलहाल, राम लीला कमेटी रावण के पुतले को सुरक्षित करने में जुटी है. बारिश ने रामनगरी में रावण दहन के कार्यक्रम को फीका कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के ज्यादातर हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से जा चुका है. इसी कड़ी में, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के बचे हुए हिस्सों से भी मॉनसून की विदाई हो गई है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी मानसून का प्रस्थान हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने दशहरा के दिन यानी 5 अक्टूबर को यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. और अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, इसी के साथ मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 5 से 7 अक्टूबर के बीच हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से अगल दो-तीन तक बारिश की संभावनाएं हैं. उत्तर प्रदेश में अयोध्या समेत कई जिलों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर रावण दहन के कार्यक्रम में खलल पड़ गया है. फिलाल, लोग बस बारिश के रुकने का इंतज़ार कर रहे हैं.

 

AIIMS Bilaspur: 750 बेड, 1470 करोड़ में बना और 247 एकड़ में फैला है बिलासपुर एम्स, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘AIIMS बिलासपुर’ का किया उद्घाटन, सामने आई तस्वीरें

Tags