Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई […]

rain and landslide
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2022 17:01:54 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। इसके साथ ही शहर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से सटे इलाकों में 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

हो रही है झमाझम बारिश

सोमवार दोपहर के बाद मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदर राव में भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

केरल में पहुंचा मानसून

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 1 जून की अपनी सामान्य तिथि से तीन दिन पहले रविवार को केरल में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने कहा कि केरल में तब से बारिश हो रही है। शनिवार और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मॉनसून केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ गया है।

उत्तराखंड में IMD ने जारी किया अलर्ट

इस बीच भारतीय विज्ञान मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल भारी बारिश होगी।

जम्मू-कश्मीर में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार